मुझे आशा है कि आज की कहानी से आपको जरूर कोई अच्छी शिक्षा मिलेगी ।और आप इसे अपनी जिन्दगी में जरूर अपनाये । आज की कहानी इस प्रकार है । आपको...
मुझे आशा है कि आज की कहानी से आपको जरूर कोई अच्छी शिक्षा मिलेगी ।और आप इसे अपनी जिन्दगी में जरूर अपनाये । आज की कहानी इस प्रकार है । आपको एक नई शुरुआत के लिए दुख देने वाली बातों को भूलकर अच्छे अनुभव को याद रखना चाहिए। एक गुरुकुल में एक शिष्य बहुत उदास रहता था। उसके गुरु जी उसे रोज देखते, लेकिन सोचते कि कुछ दिनों में इसका मन ठीक हो जाएगा। काफी दिन बीत जाने के बाद भी शिष्य आश्रम में दुखी ही रहता था। एक दिन गुरुजी ने उससे कहा कि आज शाम को तुम मेरे पास आना, मुझे कुछ बात करनी है।शाम को पढ़ाई पूरी होने के बाद शिष्य गुरु के पास पहुंचा तो गुरु ने उससे कहा कि तुम इतना उदास क्यों रहते हो?
गुरु बोले- अच्छा शायद गलती से ज्यादा नमक डल गया है। मैं इसे फेंक देता हूं। फिर दूसरा शरबत बना लेते हैं। शिष्य बोला, ‘गुरुजी इसे फेंकने की जरूरत नहीं है, इसमें थोड़ी शकर डाल देंगे तो मिठास से शरबत का खारापन कम हो जाएगा और फ़िर हम इसे पी सकेंगे।
गुरु जी बोले- बिल्कुल सही बात है। ठीक इसी तरह जब हमारे जीवन में बुरा समय आता है तो हमें भी दुख देने वाली बातों को भूलकर जीवन के अच्छे अनुभवों पर ध्यान लगाना चाहिए। ऐसा करने से बुरे समय में भी हमारी सोच सकारात्मक रहती है। अगर हम बीते समय की दुख देने वाली बातों पर ही टिके रहेंगे तो जीवन का दुख कभी खत्म ही नहीं हो पाएगा। इसीलिए सिर्फ अच्छी बातों पर ध्यान लगाना चाहिए. जो समय बीत गया वह बापिस कभी नहीं
आएगा। इसलिए बीते हुए समय को सोच कर आज को ,यानि आज के दिन को भी न गवाये। हमेशा postive ही सोचे और postive ही रहे । postive सोचोगे तो postive ही मिलेगा । हर एक दिन भगवान ने हमे नया दिन दिया है । ताकि हम पुरानी गल्तियो को भूला दे और उसे दुबारा न दोहराए , और नये दिन से नई जिन्दगी की शुरुआत करे । और भगवान का शुक्रिया करे। जिसने हमे एक और मोका जा टाइम दिया है ।
- जैसे कि उबलते पानी में हमे कभी परछाई नहीं दिखती ..
ठीक उसी प्रकार परेशान मन से , समाधान भी नहीं दिखते ....
शांत होकर देखिए , सभी समस्याओ का हल मिल जाएगा ।
Thanks God For Everything.
Nice
ReplyDeleteThank you so much 😊
Delete