Page Nav

HIDE

Followers

Breaking News:

latest

मेहनत का फल-68

मैं गरीब होकर कैसे रहूँगा? (How will I survive being poor?) एक समय की बात है। एक गाव मे एक फकीर रहता था। वो हर समय परमात्मा की भक्ति मे खोया...

मैं गरीब होकर कैसे रहूँगा? (How will I survive being poor?) एक समय की बात है। एक गाव मे एक फकीर रहता था। वो हर समय परमात्मा की भक्ति मे खोया रहता था। लोग उनसे सलाह लेने आते थे। वो ऐसा कुछ बताते जिनसे उनकी किस्मत खुल जाती। इस लिए लोग उनकी बहुत इज्ज़त करते थे।

एक दिन अचानक उसी गाव मे हाहाकार मच गया। बात कुछ यू थी कि उस गाव के एक आदमी के घर रात चोरी हो गयी। डाकू सब कुछ लूट कर ले गये। अब उस आदमी के पास कुछ नही बचा था। उसने सिर्फ एक ही बात पक्ड रखी थी कि अब मुझे जिंदा नही रहना।लोगो ने बहुत समझाया परंतु वो अपनी ज़िद पे अडिग था ।
लोग यही सोच रहे थे कि अब क्या किया जाए , तभी किसी ने कहा – क्यू ना हम यह बात फकीर बाबा को बताए । शायद उनके पास कोई रस्ता हो ।सभी लोग एक साथ फकीर बाबा के पास गये और कहा – बाबा बात कुछ ऐसी है । हम ने उसको बहुत समझाया परंतु वो किसी की बात सुनने के लिए तैयार नही ।

फकीर बाबा बोले आप फिक्र मत करो । मै खुद उससे बात करता हूँ। जब फकीर बाबा गये – आदमी की वही ज़िद कि अब मुझे ज़िंदा नही रहना । बाबा सब कुछ चुप – चाप सुनते रहे और कुछ नही बोले।

आदमी बोल कर चुप हो गया । अब फकीर बाबा ने बोलना शुरु किया और कहा – यह बताओ जब तुम्हारा जन्म हुआ तब तुम अपने साथ क्या लाये थे ? आदमी ने जबाब मे कहा – बाबा कुछ नही ।

फकीर बाबा बोले – फिर तुम्हारे पास इतना पैसा कहा से आया। आदमी बोला – बाबा यह मैंने खुद अपनी मेहनत से कमाया है । फकीर बाबा बोले तो तुम अपनी ज़िंदगी ख़त्म करने की बात क्यू कर रहे हो। आदमी बोला – वो बाबा अब मेरे पास कुछ बचा ही नही ।फकीर बाबा ने कहा – तुम अपने साथ लाये ही क्या थे , जो बचा नही। पहले भी मेहनत से कमाया था , अब फिर से मेहनत कर लो , सब वापिस आ जाएगा।

अब आदमी एक दम चुप हो गया। वो और भी ध्यान से बाबा की बात सुनने लगा। फकीर बाबा बोले – वो डाकू सिर्फ तुम्हारी दौलत ले के गये है , तुम्हारे हाथ – पैर तो अब भी सही सलामत तुम्हारे पास है, फिर से मेहनत करो – देखना कुछ ही दिनो मे सब कुछ वापिस आ जाएगा।अब आदमी सब कुछ समझ गया। साथ मे फकीर बाबा से माफी भी मांगी और धन्यावाद भी किया कि उन्हो ने सही रस्ता दिखाया।

दोस्तो, कभी – कभी हमारी ज़िंदगी मे भी ऐसा होता है । अगर हमें हमारी पसंद की कोई चीज नही मिलती तो हम अपनी ज़िंदगी ख़त्म करने की बात करते है । यह ज़िंदगी बहुत कीमती है । और समय उससे भी ज़्यादा क़ीमती हैं, मनुष्य जीवन बार – बार नही मिलता। हर पल को खुशी से जीये । एक पल जो निकल गया , वो दुबारा नही आता। हम गरीब है , यह सिर्फ एक बहाना होता है और कुछ नही। सोच ऊँची रख ,खूब मेहनत कीजिये और अपनी मेहनत से उस चीज को पा लीजिये। जिससे खुशी पहले से भी ज्यादा हो जाएगी । फिर देखिये ज़िंदगी ही बदल जाएगी 

2 comments