Page Nav

HIDE

Followers

Breaking News:

latest

अच्छे कर्म - 36

एक बार पिता ने अपने बेटे से कहा कि बेटा एक गिलास पानी पिला दे और बेटा कह रहा है पापा आप उठकर पी लीजिये। फिर बेटा फेसबुक पर ज्योतिष समूह में ...

एक बार पिता ने अपने बेटे से कहा कि बेटा एक गिलास पानी पिला दे और बेटा कह रहा है पापा आप उठकर पी लीजिये। फिर बेटा फेसबुक पर ज्योतिष समूह में पोस्ट डालता है सूर्य को ठीक कैसे किया जाए । ज्योतिष ने बताया कि रोजाना सूर्य को एक लोटा जल दो । पिता ने कहा बेटा अगर एक गिलास जल तुम मुझे पिला दोगे तो उस सूर्य को जल चढ़ाने की जरूरत ही नही पड़ेगी बाप से सच बोलना शुरू कर सूर्य के उपाय की जरूरत नही पड़ेगी.

मा की कभी सेवा की नही कभी हाल चाल नही पूछते ओर जाकर शिवजी पर लौटा जल चढ़ाएंगे ,दूध चढ़ाएंगे की चंद्रमा अच्छा हो भाई के साथ कभी खाना नही खाएंगे ।  पीठ पीछे बुराइयां करेंगे ।जगह जगह झूठ बोलेंगे । फिर कहेंगे मंगल खराब है । कभी बहन बेटी से हाल चाल नही पूछेंगे उसका सम्मान नही करेंगे फिर कहेंगे बुध खराब है । दादा , दादी को कहेंगे कि आपका जमाना नही है बुजुर्गों का सम्मान नही करेंगे । लड़कियों का सम्मान नही करेंगे बाहर लड़कियों पर पैसे लुटाएंगे पर पत्नी के पास पैसे का रोना रोयेंगे। फिर कहेंगे.। कि शुक्र खराब है छल कपट करेंगे मजदूरों को उचित पैसा नही देंगे फिर कहेंगे । शनि खराब है। झूठ हद से ज्यादा बोलेंगे फिर कहेंगे। राहु ,केतु खराब है 

बाद में गुरु जी के पास जाएंगे और जब गुरुजी कहेंगे कि दक्षिणा लेकर आ फिर देखता हूं फिर कहेंगे गुरुजी बेरोजगार हु।अबे बेरोजगार को कौन लड़की देगा पहले परिवार को पालना करना सिख , फिर उपाय की जरूरत नंही पड़ेगी फिर कुछ दिनों बाद गुरुजी शादी शुदा जिंदगी में दिक्कत चल रही है जब दक्षिणा की बात आती है तो दिक्कत समाप्त हो जाती है  तो गुरु जी कहते है जब पत्नी थी तो मतलब नही समझा अब चली गई तो रो रहे हो 

जब व्यवसाय बढ़िया चल रहा था तो दान धर्म तो जाना नही कभी किसी की मदद की नही अब धंधा मंदा पड़ गया तो फेसबुको पर उपाय पूछ रहे हो । सूर्य को जल देने से या शिवजी पर दूध चढ़ाने से कुछ नहीं होता , अपने बड़ों का आदर करे । सभी कुछ अपने आप आपको मिल जाएगा । 

कर्म सुधारो ईश्वर के सामने तुम्हारे कर्मो का सब हिसाब है । अच्छे कर्म करोगे तो अच्छा फल मिलेगा । इसलिए हमेशा अच्छे कर्म ही करे । इंसान जिन्दगी मे गलतियाँ करके उतना दुखी नहीं होता है , जितना कि वह बार - बार उन गलतियों के बारे मे सोच कर होता है । 

No comments