अमेरिका में एक 15 साल का एक लड़का था , एक स्टोर से चोरी करता हुआ पकड़ा गया । पकड़े जाने पर गार्ड की गिरफ्तार से भागने की कोशिश की और वह शीशे ...
ब्रेड और पनीर का पेकट क्या तुमने चुराया है ? लड़के ने नीचे नजरे झुका कर जबाब दिया - जी हाँ ।
जज - क्यूँ ?
लड़का - मुझे जरूरत थी ।
जज - तो खरीद लेते ।
लड़का - पैसे नहीं थे ।
जज - घर वालों से ले लेते ।
लड़का - घर में सिर्फ मेरी बीमार , और बेरोजगार माँ है। ब्रेड और पनीर भी उसी के लिए ही चुराई थी ।
जज - तुम कोई काम नहीं करते ? लड़का -जी काम तो मैं करता था लेकिन मेरी माँ के बीमार होने पर एक दिन की छूटी लेने पर मुझे काम से निकाल दिया ।
जज - फिर तुम किसी की मदद माँग लेते ? लड़का - सुबह से घर से निकला हूँ। लेकिन किसी ने भी मेरी मदद नहीं की। और आखिर में मुझे यह कदम उठाना पड़ा।
आखिर में जज ने फैसला सुनाना शुरू किया - ब्रेड की चोरी बहुत ही शर्मनाक जुर्म है और हम सब उसके जिम्मेदार है। अदालत में मोजूद हर इंसान मुझ सहित सब मुजरिम है। इसलिए यहाँ मोजूद हर इंसान को 10 - 10 डॉलर का जुर्माना लगता है । यह कह कर जज ने 10 डॉलर अपनी जेब से निकाल कर रख दिए और पेन उठा कर लिखना शुरू किया - इसके इलावा मै स्टोर वाले को एक हजार डॉलर का जुर्माना करता हूँ । कि उसने एक भूखे बच्चे से गैर इंसानी सुलूक करते हुए पुलिस के हवाले किया।
अगर 24 घंटे में जुर्माना जमा नहीं किया गया तो कोर्ट स्टोर सील करने का हुक्म दे देगी । फैसला सुनने के बाद कोर्ट में बैठे लोगों की आँखों में आँसू आ गए , लड़का भी बहुत रोया । वह बार बार जज को देख रहा था , जो अपने आँसू छिपाते हुए निकल गए।
क्या हमारा समाज , सिस्टम और अदालत इस तरह के निर्णय के लिए तैयार है ? यदि कोई भूखा व्यक्ति रोटी चोरी करता पकड़ा जाए तो उस देश को शर्म आनी चाहिए । किसी गरीब की मदद करो , मजाक मत उड़ाओ उनका , उनकी मजबूरी को समझे। अगर कुछ देना भी नहीं गरीब को तो मारो भी मत गरीब को ,,,,,
कोई आशा ले कर ही आपके पास आता है ।।
शानदार लेख 👍👌❤
ReplyDeleteएक ही उल्लू काफी था बर्बाद गुलिस्तां करने को,
अंजाम गुलिस्तां क्या होगा, जब हर डाल पर उल्लू बैठा हो.
Thank you so much 😊🙏🏻
Delete