Page Nav

HIDE

Followers

Breaking News:

latest

अच्छी संगत -28

एक चिड़िया ने मधुमखी से पूछा कि तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है तुम्हें बुरा नहीं लगता । तुम इतनी मेहनत करती...

एक चिड़िया ने मधुमखी से पूछा कि तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है तुम्हें बुरा नहीं लगता । तुम इतनी मेहनत करती हो ? मधुमक्खी ने बहुत ही सुंदर जबाब दिया - इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं ।
कोई भी आपका creation चुरा सकता है पर आपका टैलेंट हुनर नहीं .. अच्छे और नेक लोगों की संगत से , हमेशा भलाई ही मिलती है क्योंकि हवा जब फूलों से गुजरती है , तो वो भी खुशबुदार हो जाती है। 

आप कितने भी अच्छे क्यों न हो अगर आप गलत संगत में होंगे तो आप गलत ही कहलाएंगे , इसलिए हमेशा अच्छी में ही रहे । हो सके तो बुरे लोगों से दूर रहे । जीवन जीने के लिए सबक तथा साथ दोनों आवश्यक होता है , सब कुछ नकल किया जा सकता है ,लेकिन चरित्र और व्यवहार नकल नहीं किया जा सकता । 

माली पोधों में पानी प्रतिदिन देता है , लेकिन फल सिर्फ मोसम में ही आते है , इसलिए जीवन में सदा श्रद्धा और सबुरी बनाए रखे , हर काम समय पर ही होगा। मनुष्य के लिए बुरी संगत उस कोयले के सम्मान है,जो गरम हो तो हाथ जला देता है ,और ठंडा हो तो हाथ काला कर देता है, अगर हम अच्छी संगति में रहेंगे तो हम बहुत कुछ अच्छा सिख सकते है, कुछ ज्ञान की बाते,अच्छी सोच और अच्छे विचार होंगे हमारे .... 

जीवन में कई बार हम बड़ी बड़ी परेशानीयो से यू ही निकल जाते है मानो कोई है , जो हमारा साथ दे रहा है , उसी अदृश्य शक्ति को हम परमात्मा कहते है । हम भगवान भूल जाते है , पर भगवान तो हर पल हमारे साथ है। 

अपनी परिस्थिति परमेश्वर को सोंप दो , क्योंकि जितना आप जीवन भर मे कर सकते है उससे कही ज्यादा वह एक पल में कर सकता है 

2 comments

  1. जय श्री राधे कृष्ण 🙏
    सुंदर मार्मिक प्रेरणादायक लेख
    आपका दिन मंगलमय हो 🌹

    ReplyDelete