आप कभी ठंडे दिमाग से सोचिए कि भगवान ने मनुष्य को इस धरती पर क्यों भेजा , क्या जरुरत थी , क्या भगवान के पास शुद्ध आत्माओ की कमी है ,जी नही...
भगवान ने मनुष्य को इसलिए भेजा है कि जाओ एक पूर्ण रूप से शुद्ध मनुष्य का जीवन जीकर तुम अपने आप को मुक्ति पा लो , तब आप को चऔरासी लाख योनियों मे भटकना नहीं पड़ेगा | इसलिए अच्छे कर्म कर के ,सही और सच के पथ पर चलते रहो , लाख कठिनाई ,लाख संकट , लाख बुरा विचार मन मे आये तो उसे हमेशा झाड़ू लेकर कमरा साफ़ करने की तरह , हमेशा अपना मन रूपी कमरा साफ़ रखो | हमारा दावा है कि अगर इंसान यह सोच ले की मरना तो है ही |
लेकिन जब तक जियो हस कर जियो , सुख हो या दुःख हंस कर झेलो , जो आज गरीब है , वह कल अपने कर्मो से धनवान जरूर होगा और जो धनवान है वो अच्छे कर्म करे , गरीबों की मदद करे । और कभी भी यह न सोचे कि यह काम मैंने किया है । निस्वार्थ भाव सेवा , दान , पुन और अच्छे कर्म करे । भगवान को कभी भी नहीं भूले । हमेशा उनका शुक्रिया अदा करे कि हम जैसे भी है बहुत अच्छे है । कभी भी भगवान को दोष मत दो । वो तो आपके लिए हमेशा अच्छा ही सोचेगा । लेकिन अब आपकी बारी है कि आप भगवान को खुश करे उनके कहे मार्ग पर चले ।
No comments