Page Nav

HIDE

Followers

Breaking News:

latest

अपने अंदर की मानवता को जगाए -16

आप कभी ठंडे दिमाग से सोचिए कि भगवान ने मनुष्य को इस धरती पर क्यों भेजा , क्या जरुरत थी , क्या भगवान के पास शुद्ध आत्माओ की कमी है ,जी नही...

आप कभी ठंडे दिमाग से सोचिए कि भगवान ने मनुष्य को इस धरती पर क्यों भेजा , क्या जरुरत थी , क्या भगवान के पास शुद्ध आत्माओ की कमी है ,जी नहीं |

भगवान ने मनुष्य को इसलिए भेजा है कि जाओ एक पूर्ण रूप से शुद्ध मनुष्य का जीवन जीकर तुम अपने आप को मुक्ति पा लो , तब आप को चऔरासी लाख योनियों मे भटकना नहीं पड़ेगा | इसलिए अच्छे कर्म कर के ,सही और सच के पथ पर चलते रहो , लाख कठिनाई ,लाख संकट , लाख बुरा विचार मन मे आये तो उसे हमेशा झाड़ू लेकर कमरा साफ़ करने की तरह , हमेशा अपना मन रूपी कमरा साफ़ रखो | हमारा दावा है कि अगर इंसान यह सोच ले की मरना तो है ही |
लेकिन जब तक जियो हस कर जियो , सुख हो या दुःख हंस कर झेलो , जो आज गरीब है , वह कल अपने कर्मो से धनवान जरूर होगा और जो धनवान है वो अच्छे कर्म करे , गरीबों की मदद करे । और कभी भी यह न सोचे कि यह काम मैंने किया है । निस्वार्थ भाव सेवा , दान , पुन और अच्छे कर्म करे । भगवान को कभी भी नहीं भूले । हमेशा उनका शुक्रिया अदा करे कि हम जैसे भी है बहुत अच्छे है । कभी भी भगवान को दोष मत दो । वो तो आपके लिए हमेशा अच्छा ही सोचेगा । लेकिन अब आपकी बारी है कि आप भगवान को खुश करे उनके कहे मार्ग पर चले ।

No comments