आज की भाग दोड भरी ज़िन्दगी में हर इंसान को अपने कल क्या होगा इसकी ही चिंता होती रहती हैं । लेकिन वो अपने इस कल की चिंता में इंसान ये भूल जात...
आज की भाग दोड भरी ज़िन्दगी में हर इंसान को अपने कल क्या होगा इसकी ही चिंता होती रहती हैं । लेकिन वो अपने इस कल की चिंता में इंसान ये भूल जाता हैं कि जो उसके पास आज हैं वो शायद कल ना हो । इसलिए हमेशा यही कहा गया हैं कि कल की चिंता ऊपर वाले पर छोड़ दो । जिसने आज दिया हैं वो कल भी देगा । एक सेठ था वह बहुत धनवान था मेहनती भी बहुत था , सब कुछ था। सेठ हमेशा एक चीज़ से दूर था वो थी मन की शांति । एक दिन ऐसा आया जब उसने अपने मुनिम को बुला कर आज तक की कमाई का हिसाब माँगा । मुनिम बोला- अगर आज से कोई भी कमाई ना हो तो आपकी सात पीढ़ियाँ आराम से अपना जीवन जी सकती हैं।
ऐसा सुन कर सेठ जी चिन्ता में डूब गये कि अब मेरी आठवीं पीढ़ी का क्या होगा और बीमार हो गये । तभी एक दिन सेठ जी का दोस्त उनसे। मिलने के लिए आया और उसने कहा कि जब आप ठीक हो जाओ तो पंडित को खाना ज़रूर खिलाना । सेठ जी तुरंत ही घर के पास रहते पंडित के घर खाना देने के लिए गये
तभी पण्डित ने अपनी पत्नी को बोला सेठ जी खाना लेकर आए हैं । लेकिन अंदर से पत्नी की आवाज़ आई कि आज का खाना पहले ही कोई दे गया हैं । तो सेठ जी ने कहा कल के लिए ले लीजिए । पंडित जी ने तुरंत जवाब दिया कि मैं कल की चिंता नहीं करता। कल को मैं भगवान के हाथ में। छोड़ देता हूँ । यह सुन कर सेठ जी हैरान हो गये। फिर उन्हें समझ आया कि कल की चिंता करने से मेरा खुद का ही नुक़सान हैं । आज को जियो ना की कल की चिंता में आज को ख़राब करो. भगवान ने जिसको भी इस धरती पर भेजा हैं, उसके लिए कुछ न कुछ तो भगवान ने सोचा ही हैं । जीव जन्तु कौन सा कमाते हैं लेकिन वह कभी भी भूखे नहीं सोते और इंसान इतना कमाता हैं कि उसका पेट ही नहीं भरता । सबर करे आज को जिये ख़ुशी से जिये.
Very nice didi ji :) God bless!
ReplyDeleteThank you so much Bro 🙏🏻😊🙏🏻
Deleteजय हो
ReplyDeleteसुन्दर प्रस्तुति
जय श्री राधे कृष्ण 🌹🙏🚩
Thank you so much 🙏🏻😊🙏🏻
Deleteजय हो
ReplyDeleteसुन्दर प्रस्तुति
जय श्री राधे कृष्ण 🌹🙏🚩
🙏🏻💐🙏🏻
Deleteजय हो
ReplyDeleteसुन्दर प्रस्तुति
जय श्री राधे कृष्ण 🌹🙏🚩
Thank you so much 🙏🏻💐🙏🏻
DeleteHello MadameG I love your moral full stories and I learned so much when I read all your stories I appreciate that you are writing so good I love you for that ..❤️❤️
ReplyDeleteThank you sooooo much for reading all my stories. I love u because u r my big Fan 💖💖🙏🏻🙏🏻
Delete