Page Nav

HIDE

Followers

Breaking News:

latest

जागने का समय आ गया है -27

 प्रभु का रास्ता बड़ा सीधा है और बड़ा उलझा भी .. बुद्धि से चलो तो बहुत उलझा , और भक्ति से चलो तो बड़ा सीधा ..  विचार से चलो तो बहुत दूर , और भ...

 प्रभु का रास्ता बड़ा सीधा है और बड़ा उलझा भी ..

बुद्धि से चलो तो बहुत उलझा , और भक्ति से चलो तो बड़ा सीधा .. 

विचार से चलो तो बहुत दूर , और भाव से चलो तो बहुत पास .. 

नजरों से देखो तो कण कण में , और अंतर्मन से देखो तो जन जन में .. 

जिन्दगी बदलने के लिए , लड़ना पड़ता है , और आसान करने के लिए समझना पड़ता है 

वक्त आपका है , चाहो तो , सोना बना लो और चाहो तो सोने में गुजार दो 

अगर कुछ अलग करना है तो , भीड़ से हट कर चलो , भीड़ साहस तो देती है पर 

पहचान छीन लेती है , मंजिल न मिले तब तक हिम्मत मत हारो और न ही ठहरो क्योंकि 

पहाड़ से निकलने वाली नदियों ने आज तक रास्ते में किसी से नहीं पूछा कि समुन्द्र कितना दूर है । 

बदलना है , मुझे उन चाबियों को जो कभी मेरे सपनों के ताले खोल नहीं पाई ,

बदलना है मुझे उन रस्मों रिवाजों को जो कभी कर नहीं पाए किसी की भलाई 

बदलना है मुझे उन परम्पराओ को , जिनसे किसी के चेहरे पर कभी खुशी नहीं आ पाई , 

बदलना है मुझे उन आडंबरों को जिनसे खर्च होती है किसी की मेहनत की कमाई 

बदलना है मुझे बालिका के जन्म पर अफसोस करने वालों पर और देते नहीं बधाई ,

बदलना है मुझे दहेज प्रथा को जिनसे किसी पिता की जाती है मेहनत , पसीने की पाई /पाई 

बदलना है मुझे उन दस्तूर को जो लोगों के चेहरे पर कभी मुस्कान न ला पाई 

बदलना है मुझे मृत्यु भोज के खर्चों को , क्योंकि जीते जी तो माता - पिता की सेवा न हो पाई 

बदलना है अब के बरस अपने लिए अपनी शर्तों पर जी कर ही सच्ची खुशी 

4 comments