Page Nav

HIDE

Followers

Breaking News:

latest

बड़ों की बात_ 11

अपनी लाइफ़ को खुश बनाने के लिए हमें अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए. आप उन लोगों से पूछो जिन लोगों ने इतनी मेहनत करके इ...


अपनी लाइफ़ को खुश बनाने के लिए हमें अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए. आप उन लोगों से पूछो जिन लोगों ने इतनी मेहनत करके इतना पैसा कमाया , कोठी , कार , बंगले तक बनायें. लेकिन वह अकेले हैं उनके पास कोई फ़ेमिलि नहीं ,कोई ख़ुशी नहीं. तो हम तो ख़ुशनसीब हैं हमारे पास सब कुछ हैं. सब कुछ भी होते हुए हम ख़ुशी बाहर से ढूँढ रहे हैं. हमारी सबसे बड़ी ख़ुशी हमारा परिवार, हमारे बच्चे, और हमारी अच्छी सेहत. हमें भगवान ने सब कुछ दिया हैं. हमें हर पल उसका शुक्राना करना चाहिए. हमारे नाना जी कहा करते थे कि

सैर करने आए थे, सैर मुसाफ़िर कर चले, आ ले माली सांब कुंजिया, हम तो अपने घर चले.
मतलब कि हम इस संसार में एक मुसाफ़िर की तरह ,अपने अच्छे कर्म करने के लिए आए हैं. जब हमारा अंतिम समय आता हैं तो हमें यह किराए के घर को छोड़ कर असली घर ,यानी परमात्मा के जाना होता हैं . यहाँ हम एक किराए के मकान की तरह रहने आए हैं और एक दिन इसे सब ने छोड़ कर चले जाना हैं . चाहे आपने कितने लाखों का घर , मकान , कोठियाँ बनाई हैं चाहे आप एक छोटी सी कुटिया में रहते हों. परमात्मा आपके सिर्फ़ अच्छे कर्मों को देखेगा कि आपने कितने अच्छे कर्म किए हैं. अच्छे कर्म मतलब आपने किसी का दिल ना दुखाया हों, ना चोरी की हों, ना किसी को तंग किया हों. ना किसी की निन्दा करना, मतलब की आप जो भी करते हों उसे यह सोचे कि भगवान हमें हर पल ,हर जगह देख रहा हैं . हम जैसा करेंगे ,वैसा ही फल पाएँगे. जो भी करे भगवान से डरकर, झुक कर करे. इससे भगवान भी आप पर प्रसन्न रहेंगे और आप के काम अपने आप बनते चले जाएँगे. सिर्फ़ आप भगवान पर भरोसा रखे और अपना कर्म करें और हमेशा खुश रहे आपकी छोटी सी ख़ुशी से क्या पता किसी की ज़िन्दगी ही बदल जायें...... 
http://www.khushikepal.com/
शेष कल......

Hello Friends 

To make our life happy, we must take some time out of our busy lives. You ask those people, who earned so much money by working so hard, even make kothi, car, bungalow. But he is alone, he has no family, no happiness. So we are lucky we have everything. In spite of everything, we are happily searching from outside. Our greatest happiness is our family, our children, and our good health. God has given us everything. We should thank him every moment. Our grandfather used to say that
Came to go for a walk, go for a walk, come and take gardener Samb Kunjia, we went to our house.
Meaning that we have come into this world like a traveler, to do our good deeds. When our last time comes, we have to leave this rented house and go to the real house, that is, God. Here we have come to live like a rented house and one day everyone has to leave it and go away. No matter how many lakhs of houses, houses, chambers have been built, even if you live in a small hut. God will only see your good deeds, how many good deeds you have done. Good deeds mean that you have not hurt anyone's heart, nor stolen it, nor troubled anyone. Do not condemn anyone, meaning whatever you do, think that God is watching us every moment, everywhere. We will get the same results as we do. Whoever does fear of God, bow down. God will also be pleased with you and your work will continue to be done on your own. Only trust in God and do your deeds and always be happy, what do you know with your small happiness, change one's life …….


Rest tomorrow.....





No comments