Page Nav

HIDE

Followers

Breaking News:

latest

सुखी जीवन किसे कहते है -8

सुख खरीदा  नहीं जा सकता है , अनुभव किया जा सकता है ।  एक बार एक राजा जंगल में जा रहा था कि एक आदमी अपनी झोपड़ी के दवार  पर सोया हुआ था । झोपड़...



सुख खरीदा  नहीं जा सकता है , अनुभव किया जा सकता है । 

एक बार एक राजा जंगल में जा रहा था कि एक आदमी अपनी झोपड़ी के दवार  पर सोया हुआ था । झोपड़ी खुली थी । राजा अपने घोड़े से उतरा और झोपड़ी के अंदर गया और बाहर आ गया । राजा  सोचने  लगा कि यह आदमी  देखो कितने सुख से सोया हुआ है  । राजा वहाँ लिखता है कि "ओ  सुख की नींद सोने वाले , सुख की नींद मुझे दो ।  मैं तुम्हें धन से माला  माल कर दूंगा " और चला  गया । एक दिन फिर वहाँ से निकला तो क्या देखता है कि जहा राजा ने लिखा था उसके साथ लिखा था "ओ  मूर्ख पैसों से सुख की नींद खरीदी नहीं जा सकती । सुख मन का होता है । एक मेहनती इन्सान  काम करता है तो उसे खुशी मिलती है । अगर वही काम कोई आलसी करता है तो वह बोझ महसूस करता है । सुख को किसी जगह फिट नहीं किया जा सकता है । दुनिया का हर अच्छा काम सुख अनुभव कराता है । इसीलिए जो भी काम करो खुशी से और दिल से करे । कर्जा  न हो तो सेहत अच्छी हो सत्य का आचरण हो । पैसा ही सब कुछ नहीं है । घर की सुख , शांति से बड़ा  और कोई धन नहीं है । 

आमिर को  रात  को  सुख की नींद नहीं सो सकता क्योंकि उसे चोर का डर है

कि कोई उसका धन न चुरा ले । 

गरीब जो है ,या  जिसके पास कुछ नहीं है , 

वो दो वक्त की  रोटी खा कर सुख की नींद सोते है 

उसे किसी का भी डर  नहीं सिवा भगवान के । 


http://www.khushikepal.com/

5 comments

  1. बहुत ही अच्छा वर्णन किया है सुख का 🙏🏼🙏🏼

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत शुक्रिया आपका🙏🏻

      Delete
  2. Play casino - No.1 for the Casino Guru
    No longer have the opportunity to go to the casinos or read the reviews herzamanindir of the septcasino slots you love. But sol.edu.kg they're not always the same. Sometimes you have a new nba매니아 online

    ReplyDelete