Page Nav

HIDE
Monday, April 21

Pages

Followers

Breaking News:
latest

लोगों की सोच -7

 इस दुनिया में बहुत कुछ ऐसा है जिसको हम सब लोग बिना जाने और समझे कुछ भी बोल जाते है और कुछ भी करने को तैयार हो जाते है।  आज की कहानी है जो आ...



 इस दुनिया में बहुत कुछ ऐसा है जिसको हम सब लोग बिना जाने और समझे कुछ भी बोल जाते है और कुछ भी करने को तैयार हो जाते है।  आज की कहानी है जो आपके मन को अंदर से सोचने पर मजबूर कर देगा और अपने आप को कुछ न कुछ जरूर कहेंगे । एक समय की बात है कि कुछ लोग बस में बेठ कर जा रहे थे । उसी बस में दस साल कि लड़की भी अपने पिता जी के साथ जा रही थी । लड़की  बस मे से बेठी खिड़की की और देखती ,हरे पेड़, रंग - विरंगे फूल सब को देख कर बहुत खुश होती । और अपने पापा से बोलती - पापा देखो न पेड़ और जमीन कैसे एक साथ भाग रहे है । उसके पापा बहुत खुश हुए । उसी सीट के बगल में कुछ नवयुवक  लोग बैठे थे  जिनकी अभी नई नई शादी हुई थी , वो लोग लड़की की इस बात को बार - बार सुन कर बहुत परेशान थे । 

थोड़ी देर बाद लड़की ने जोर से चिल्ला  कर बोला अरे  पापा यह देखो पेड़ के साथ बादल भी चल रहे है , लड़की की इस  तरह की बात को सुन कर बगल वाले लोगों  को बहुत ही गुस्सा आ गया और वो बोले आप अपनी बेटी को किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा क्यों नहीं देते । इतनी बड़ी हो गई है । और बाते बच्चों जैसी करती है । जैसे कभी इसने बादल , फूल नहीं देखे होते । 


उनकी यह बात सुनकर उस लड़की के पिता जी ने बोला कि यह  अभी -अभी  डॉक्टर  से ही हो कर आई है । और ये बचपन से ही अन्धी  थी । आज ही इसकी आँखे  वापिस आई है । इसने  बादल , पेड़ और रंग -बिरंगे फूल  कभी देखे ही नहीं । लड़की के पिता कि यह बात सुन कर उन लोगों को बहुत बुरा लगा और तुरंत ही उसके पिता से माफी मांगने लगे । 

इस कहानी से हमे यह सीख  मिलती है कि हम लोगों को कोई भी बात किसी के बारे में बोलने से पहले पूरी बात को जान लेना जरूरी है । अगर आप बिना पूरी बात जाने कुछ करते है तो हो सकता है तो आप से कोई ऐसी गलती हो जाए जिसको आप कभी माफ नहीं कर सकते है । 

http://www.khushikepal.com/


2 comments

  1. Akdum sahi baat koi bhi baat achchhi tarah soch samajh hi bolna chahiye.. aapki soch aur vichar bhi mahan hai bahut bahut dhanyawad ji

    ReplyDelete