Page Nav

HIDE

Followers

Breaking News:

latest

धन , सफलता और प्रेम - 5

 एक औरत थी  जिसका  एक छोटा  स घर था  और उस घर में उसके दो बच्चे और अपने पति  के साथ रहती थी ! एक दिन तीन साधु उस औरत के घर आए और बोले क्या ह...




 एक औरत थी  जिसका  एक छोटा  स घर था  और उस घर में उसके दो बच्चे और अपने पति  के साथ रहती थी ! एक दिन तीन साधु उस औरत के घर आए और बोले क्या हमको आपके घर से कुछ खाने को मिलेगा ! वह बोली क्यूँ  नहीं आप अंदर आ जाए ! तभी उनमे  से एक साधु बोला , क्या आपके पति घर पर है ? औरत ने कहा अभी तो नहीं , लेकिन वह जल्दी ही आ जाएंगे ! साधुवो ने बोला - जब आपके पति घर आएंगे , तब ही हम अंदर आएंगे , औरत ने कहा ठीक है ! जब  उसके पति घर आए तो उसने अपने पति को उन तीन  साधुओ के बारे में बताया । तब उसके पति ने उन्हे अंदर आने के लिए कहा ! औरत उन्हे बुलाने के लिए गई तो  साधुओ ने कहा कि हम तीनों एक साथ किसी के भी घर में नहीं जाते 

फिर औरत ने पूछा , क्यूँ ? उनमे से एक साधु बोला मैं प्रेम हूँ ,और इन में से एक धन है और सफलता है ! हम तीनों में से कोई भी किसी के घर में जब भी जाता है ! उसके घर में वही चीज आ जाती है ! औरत बहुत खुश हुई । और बोली आप यही रहो मैं अपने पति से पूछ कर आती हूँ ! वह दोड़ती  हुई पति के पास गई और सारी बात बताई !तब पति बोला - धन वाले साधु को बुला लेते है ! लेकिन पत्नी ने कहा सफलता वाले साधु को बुला लेते है !

औरत बाहर आई और बोली हम धन और सफलता दोनों  को एक साथ ले जाना चाहते है ! यह बात सुनकर तीनों साधु मुस्कुरा दिए और बोले बेटा  अब हम मे से कोई भी नहीं जाएगा , क्यूंकी हम  लोग उनके घर कभी नहीं जाते जो लोग धन और सफलता को एक साथ बुलाते है !

यह बात सुन कर औरत को बहुत अफसोस हुआ और उदास मन से घर में चली गई ।! इस लिए कहते है कि कभी भी लालच में आकर कोई भी काम न करे , अगर वह औरत प्रेम को घर में बुला लेती तो धन और सफलता दोनों उसको अपने आप मिल जाते , प्रेम से तो दुनिया को जीत जा सकता है 

http://www.khushikepal.com/


3 comments