Page Nav

HIDE

Followers

Breaking News:

latest

नया साल मुबारक हो ---4

                         नया साल मुबारक हो  देखते ही देखते थोड़ी खुशिया और थोड़ा गम लिए एक साल निकाल गया पता ही नहीं चला ! पुराना साल अलविदा...

                         नया साल मुबारक हो

 देखते ही देखते थोड़ी खुशिया और थोड़ा गम लिए एक साल निकाल गया पता ही नहीं चला ! पुराना साल अलविदा कह चुका है और एक आने वाला साल सामने है तो क्यों न इस साल का स्वागत पूरे उत्साह और धूम धाम से किया जाए ! 31 दिसम्बर को लोग अपने मित्रों और प्रियजनों के साथ न्यू एयर सेलब्रैट करते है ! इस दिन लोग जाने वाले साल को अलविदा कहते है और आने वाले साल का स्वागत करते है ! और सभी एक दूसरे को नए साल की शुभ कमनाए देते है । नया साल एक खाली किताब की तरह है , और कलम आपके हाथों में है ! यह आप पर निर्भर करता है कि इस किताब में आपने क्या लिखना है ! अगर आप इस को आप बीते साल की कहानिया लिख कर भरना चाहते हो कि नए साल में अपने जीवन में बदलाब या कुछ अच्छा करना चाहोगे । अगर आप पुराने साल के बारे में सोचते रहे तो अपने नए साल में कुछ नही कर पाओगे । नए साल को खुशी से , प्यार से , God के नाम से , अपने आप को बदल कर अच्छी तरह से जिये । जिन्दगी को काटे नहीं ! अच्छे से जिये । 


नया वर्ष , नयी उमंग, नयी उम्मीद ,
नए विचार और नयी शुरुवात !
भगवान करे , आपका हर सपना
हकीकत बन जाए !
नया साल आपको मुबारक हो

आज की सुबह इतनी सुहानी हो जाए ,
आपके दुखों की ,सारी बाते पुरानी हो जाए ,
दे जाए इतनी खुशिया ये दिन आपको ,
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए
Happy New Year 2021 

2 comments