Page Nav

HIDE

Followers

Breaking News:

latest

ईश्वर की चक्की -10

ईश्वर की न्याय की चक्की थोड़ी धीमी जरूर चलती है पर पिसती बहुत बारीक है । इस लिए भगवान से डर कर सभी काम करो । इंसान जब भी कोई गलत काम करता ह...

ईश्वर की न्याय की चक्की थोड़ी धीमी जरूर चलती है पर पिसती बहुत बारीक है । इस लिए भगवान से डर कर सभी काम करो । इंसान जब भी कोई गलत काम करता है तो वह दाये - बाये , ऊपर - नीचे सब जगह देखता है कि कोई मुझे देख तो नहीं रहा , लेकिन वो ऊपर देखना भूल जाता है । 

यदि आप सक्षम है तो , किसी कि सहायता करने से पहले ये मत सोचिए कि वो कभी आपके काम आएगा , न जताइए बताइए अपितु भूल जाइए , सोचिए ईश्वर ने उसके लिए आपको भेजा है , और जब आपको जरूरत होगी तो यकीन मानिए ईश्वर आपके लिए किसी और को अवश्य भेज देगा । ईश्वर ने हमे धरती पर एक खाली चेक की भांति भेजा है गुणों तथा योग्यता के आधार पर स्वयं अपनी कीमत उसमे भरनी है ।

मुसुकुराये कि प्रभु ने हमे एक और नया सवेरा दिया है । मन की सच्चाई और अच्छाई कभी व्यर्थ नहीं जाती , ये वो पूजा है जिसकी खोज ईश्वर खुद करते है ।किसी के सुख का कारण बनो , भागीदार नहीं ।। और किसी के दुख के भागीदार बनो कारण नहीं ।

यूँ तो जिन्दगी ने हमे बहुत कुछ दिया , लेकिन हम जिकर उसी का करते रहे जो हासिल न हुआ।

2 comments